ग्रेटर नोएडा

जीबीयू को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में तीसरा पुरस्कार

ग्रेटर नोएडा:  गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में अपने उत्कृष्ट स्टॉल के लिए तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया था।

पुरस्कार वितरण समारोह 28 सितंबर को आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी और कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. ओमवीर सिंह ने प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के स्टॉल की प्रमुख आकर्षणों में छात्रों द्वारा विकसित ई-बाइक, कृषि से संबंधित 3डी मॉडल, तथा कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाला ड्रोन शामिल थे। इन नवाचारी प्रदर्शनों ने आगंतुकों और विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया तथा विश्वविद्यालय की अनुसंधान और नवाचार क्षमता को प्रदर्शित किया।

इस उपलब्धि के पीछे विश्वविद्यालय के कई संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं का सामूहिक योगदान रहा। इस टीम में प्रो. राजीव वाषेँय, डॉ. इंदु उप्रेती, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. अनंत प्रताप सिंह, डॉ. बिपाशा सोम, इंजीनियर विनय और इंजीनियर राजेश शामिल थे।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्टॉल को मिले इस सम्मान ने न केवल संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान गुणवत्ता को रेखांकित किया, बल्कि राज्य और देश स्तर पर नवाचार की दिशा में इसकी अग्रणी भूमिका को भी स्थापित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!