जीबीयू की छात्राओं ने भारती विद्यापीठ में मॉक पार्लियामेंट जीता

ग्रेटर नोएडा:भारती विद्यापीठ (मान्य विश्वविद्यालय) द्वारा आयोजित लीगलिब्रेशन लीगल फेस्ट में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विधि, न्याय एवं शासन संकाय की ओर से छात्राओं ऋषिका श्रीवास्तव और हिमांशी तिवारी ने प्रतिनिधित्व किया। आलोचनात्मक चिंतन और परिस्थितिजन्य जागरूकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए, टीम ने प्रतियोगिता में बाजी मार ली और 18 सितंबर, 2025 को आयोजित मॉक पार्लियामेंट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
इस आयोजन में नवीनतम “ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025” पर गहन ज्ञान की आवश्यकता थी, जहाँ देश भर के प्रतिभागियों ने इसके प्रावधानों की बारीकियों पर चर्चा की। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की टीम अपने सुविचारित और सुगठित तर्कों से निर्णायकों के साथ-साथ विरोधियों को भी प्रभावित करने में सफल रही।