औरंगाबाद (बुलंदशहर ) व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय एन पी एस पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्सनल हाइजीन का प्रयोग नहीं करने पर बच्चियों एवं महिलाओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पर्सनल हाइजीन इस्तेमाल ना करने पर होने वाली समस्याओं को समझाया। और सलाह दी कि कोई भी व्यक्तिगत समस्या महसूस होने पर बिना किसी संकोच किये अपनी माता अथवा अपनी शिक्षिकाओं को बतायें और उनकी सलाह पर अमल करें।
छात्राओं की विंग कोआर्डिनेटर संजू शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यालय को हाइजीन फ्रेंडली बनाना और छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है। उन्होंने छात्राओं को अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। अनेक छात्राओं ने विषय संबंधित अपनी शंकाएं व्यक्त करते हुए समाधान किया। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्या समाधान किया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल