GNIT–IPU ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 में किया दूसरा स्थान प्राप्त

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GNIT–IPU) को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उसकी छात्र टीम ने गेहूं के रोगों की शीघ्र पहचान पर आधारित अपने अभिनव समाधान के लिए प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि निम्नलिखित व्यक्तियों के दूरदर्शी नेतृत्व और अकादमिक मार्गदर्शन में संभव हो पाई है: श्री बी. एल. गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. सोमेंद्र शुक्ला, निदेशक डॉ. फतेह बहादुर कुंवर, डीन एकेडमिक्स श्री सुजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर (सीएसई) टीम के सदस्य आदित्य शर्मा ,आदर्श मिश्रा , परमांशु सिंह पटेल , पीयूष तिवारी , सक्षम त्यागी , तनीशा मल्होत्रा टीम की यह उपलब्धि नवाचार को बढ़ावा देने, अनुसंधान उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने की क्षमता प्रदान करने के प्रति जीएनआईटी-आईपीयू की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
संस्थान इस विशिष्ट सफलता के लिए और नवाचार एवं उत्कृष्टता की भावना को निरंतर बनाए रखने के लिए जीएनआईटी-आईपीयू समुदाय को हार्दिक बधाई देता है।







