ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू में गोधन (गोवर्धन) पूजा धूमधाम से संपन्न

ग्रेटर नोएडा:आज सेक्टर डेल्टा टू में गोधन (गोवर्धन) पूजा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर सेक्टर के परिवारजन एकत्रित होकर भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। पूजा स्थल पर भक्तिमय वातावरण में सभी ने एकता और सद्भाव का संदेश दिया।
आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि गोधन पूजा हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो प्रकृति, गोवंश और अन्नदाता के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने सभी सेक्टरवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर डीजीसी चरणजीत नागर, अध्यक्ष बॉबी भाटी, सतीश चंदीला, बॉबी नागर , रिंकू भाटी ,सुमित बिधुडी , विक्की चंदिला ,भवेस, आदित्य नागर ,युवराज सिंह आदि मौजूद रहे





