ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा सेक्टर म्यू–1 में छठ महापर्व का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य. 

ग्रेटर नोएडा :सेक्टर म्यू–1 स्थित छठ पूजा सेवा समिति द्वारा बुधवार को छठ महापर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और सौहार्द के वातावरण में किया गया। पूर्वांचल एवं मिथिलांचल समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मैया से परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष श्री अर्पित तिवारी, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्री सुनील तुगलपुरिया, XU–1 RWA अध्यक्ष श्री विनय शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं कवि श्री ओम रायजादा, MU–1 RWA अध्यक्ष श्री सुभाष रावल, महासचिव श्री निगम चौधरी और उप कोषाध्यक्ष श्री भानु प्रताप यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने समिति के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्रवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं।

आयोजन समिति में श्री गजेन्द्र मिश्रा, श्री लखन राय, श्री कामता यादव, श्री भाष्कर तिवारी, श्री प्रभाष झा, श्री कुलदीप तिवारी, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री मनोज गुप्ता, श्री दयानंद मिश्रा, श्री अमित झा, श्री प्रभात नंदन झा, श्री राघवेन्द्र जयसवाल, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री दिलीप तिवारी, श्री विश्वजीत पाठक, श्री अरुण झा, श्री राजीव झा, श्री एस.बी. झा, श्री रंजीत कुमार सिंह, श्री दिनेश यादव, श्री मुकेश सिंह, श्री संदीप भारद्वाज, श्री सुनील मंडल, श्री पंकज यादव, श्री अशोक मिश्रा, श्री प्रमोद सहनी, एवं श्री सुनील पांडे सहित समिति के अन्य सदस्यों ने पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश और जलापूर्ति की देखरेख में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय माहौल के बीच छठ गीतों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था की।

छठ पूजा सेवा समिति, सेक्टर म्यू–1 ने सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इसी एकजुटता और सौहार्द के साथ ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!