खाटू श्याम संध्या का हुआ भव्य आयोजन
आशा चौधरी एवं अंकित अंश ने भक्ति गीतों का बांधा अजब समां ,हजारों श्रृद्धालुओं ने किया देर रात्रि तक बाबा श्याम का गुणगान

औरंगाबाद (बुलंदशहर )श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ श्याम संकीर्तन महोत्सव के भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाते हुए बाबा श्याम का गुणगान किया। भक्ति रस के ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों आशा चौधरी एवं अंकित अंश ने भक्ति गीतों का अजब समां बांधा और हजारों नर नारियों को झूमने के लिए विवश कर दिखाया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण करके किया गया।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान मयंक गोयल और उनकी पत्नी क्षमा गोयल तथा आयोजक श्री श्याम मित्र मंडल और सह संयोजक श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रचण्ड कर पूजा अर्चना करके किया। बाबा के सेवादारों सचिन अग्रवाल सोनू तथा तुषार वर्मा ने श्रृद्धालुओं की पूजा अर्चना संपन्न कराई।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में छवि श्रंगार कलाकार दीपेश सिंघल दरबार सज्जा कलाकार जीतू कुमार ने कोई कोर कसर उठा कर बाकी नहीं रखी। रंग-बिरंगी रोशनी विद्युतीय झालरों पुष्प गुच्छ झालरों से आकर्षक सुसज्जित भव्य पंडाल जहां अद्वितीय छटा बिखेरते नजर आ आ रहा था वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के समर्पित सेवादारों ने मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चार चांद लगा दिए।
गायक कलाकारों आशा चौधरी एवं अंकित शर्मा अंश ने भक्ति गीतों का मधुर संगीत मय गायन कर हजारों लोगों को झूमने को विवश कर दिया। देर रात तक भक्ति गीतों से सराबोर हो श्रृद्धालुओं ने खाटू नरेश बाबा श्याम का गुणगान किया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इत्र वर्षा की गई। भोग रस्म अजय गोयल ने संपन्न कराई। छप्पन भोग लगाकर आरती उतार कर देर रात्रि प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जहांगीराबाद से पधारे युवा समाजसेवी सारांश मिश्रा, बादशाह पुर तालाब केवल समाजसेवी राजेश पाराशर, बुलंदशहर, स्याना,सिकंदरा बाद सिंभावली,गुलावठी, खानपुर,डिबाई, खुर्जा आदि के संकीर्तन मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित तमाम क्षेत्र वासी शामिल रहे। आयोजकों ने सभी आगंतुक सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर,
स्मृति चिन्ह व मिष्ठान प्रसाद भैट कर सम्मानित किया। भोजन व्यवस्था श्री शनि देव मंदिर कमेटी ने संभाली। मंच संचालन सोनू सैनी ने किया। कैलाश कुमार अग्रवाल पंकज अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल नितिन कुमार पवन सैनी, हनी गुप्ता, मयंक गोयल, जयप्रकाश गुप्ता अमन गिरी अंकुर अग्रवाल एडवोकेट शिवम् गर्ग यश विशाल कंसल राजीव गुप्ता हिमांशु हैप्पी कशिश सिंघल आकाश सिंघल रूपेंद्र चावला, आदि ने व्यवस्था बनाने में उल्लेखनीय योगदान किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





