दनकौर

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में मनोविज्ञान विषय में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर के कला संकाय विभाग में मनोविज्ञान विषय के छात्र/छत्राओं के कौशल विकास हेतु एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन कॉलिज के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स  के दिशा.निर्देशन में किया गया। अतिथि व्याख्यान युवा वयस्कों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकताष्ष् विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालयए मेरठ के प्रो0 संजय कुमार जी ने युवा वस्यकों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न चुनौतियोंए तनाव के कारणोंए उसके प्रभावों तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्होंने मासिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास के लिए आवश्य बताया एवं कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जिनका साथ ही प्रो0 संजय कुमार जी ने सरल एवं प्रभावी ढंग से समाधान किया।

इस मौके पर श्रीमती प्रिया पाल जिन्होंने छात्रध्छात्राओं को युवा वयस्कों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के बारे में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ0 देवानन्द सिंह ;विभागाध्यक्षए कला संकायद्ध एवं प्रीति शर्मा ;सहायक आचार्याए मनोविज्ञानद्ध ने संयुक्त रूप से किया गया तथा अन्त में महाविद्यालय प्रशासन एवं मनोविज्ञान विभाग की ओर से मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विषय के छात्रध्छात्रा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!