सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 में हुआ स्वस्थ शिविर का आयोजन
मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और एवरग्रीन RWA सेक्टर 12 ने मिल कर किया स्वस्थ शिविर का आयोजन

नोएडा:आज साल के अंतिम दिन सभी बीमारियों को एक्यूप्रेशर से दूर करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 ,मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और एवरग्रीन RWA सेक्टर 12 ने मिल कर स्वस्थ शिविर का आयोजन किया सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में किया जिसमें 148 लोगों ने अपना निशुल्क इलाज करवाया
प्रिन्सिपल प्रकाश वीर जी, अतुल मंगल (चेयरमैन मंगलमय इंस्टीट्यूट),पुनीत शुक्ला प्रेसिडेंट एवरग्रीन RWA सेक्टर 12 ने बताया कि वह आगे भी नोएडा के सभी सेक्टरों में थेरपीसीट यू पी सिंह के नेतृत्व फ्री एक्युप्रेशर कैम्प लगाए जाएंगे ताकि हम सभी नोएडा वासियों को बिना दवाईयों के बीमारियों से मुक्ति दिला सकें.
संजय बाली जी (संसद प्रतिनिधि डॉक्टर महेश शर्मा जी) ने सभी थेरिपसट को और यू पी सिंह को ट्रॉफी से सन्मान दिया
संजय बाली जी ने वायदा किया कि नोएडा के सभी सेक्टर में एक्यूप्रेशर के फ्री कैम्प लगवाये गे ताकि सभी इस का लाभ उठा सके
प्रकाश वीर और पुनीत शुक्ला ने संजय बाली को बुके दे कर सन्मानित किया और मंगलमय इंस्टीट्यूट की तरफ से ट्रॉफी भेंट की