समाजवादी हिन्दुओ को सोचना चाहिए वंश बेल तो सबकी है – दिव्य अग्रवाल (लेखक व विचारक)

संभल विवादित स्थल पर राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी महादेव पर भी राजनीति करने लगी, समाजवादी पार्टी का यह कहना की महादेव तो मायावी हैं जहाँ खुदवाओगे वहाँ मिल जायेंगे,सनातन हिन्दू धर्म में जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति यह आपत्तिजनक टिप्पणी शिवालय और महादेव पर कैसे कर सकता है। महादेव तो अविनाशी हैं सृष्टि के आरम्भ से अंत तक सभी व्यवस्थाओं का निर्माण करने वाले महादेव के प्रति जो लोग इस प्रकार के शब्द उपयोग कर सकते हैं उन्हें आत्ममंथन अवश्य करना चाहिए की क्या उनके रक्त में सनातन धर्म शेष है भी या रक्त की एक एक बूँद इस्लामिक मानसिकता से ग्रसित हो चुकी है । समाजवादी पार्टी के नेता और सनातन धर्म की सर्वोच्च व्यवस्था ब्राह्मण कुल में जन्म लेने वाले श्री माता प्रसाद पांडेय जी ने संभल में जाकर जिन परिवारों को पांच पांच लाख के चेक वितरित किए हैं एक बार उन्हें भी आत्ममंथन करना चाहिए, जिस जिहादी मानसिकता ने असंख्य हिन्दुओ की निर्मम हत्या की उनका पोषण करना भविष्य के लिए कितना घातक होगा , वंश बेल तो सबकी है इस्लामिक अमानवीयता का खंजर सबको नष्ट करेगा,