सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में हुआ 520 भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण

नोएडा:आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में कक्षा अरुण से पंचम तक 520 भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण स्कूल हेल्थ सर्विस, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एंड विद्या भारती द्वारा किया गया। जिसमें भैया बहनों की आंखों की जांच, दांतों की जांच, कानों की जांच, बीएमआई एवं सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर सेवा विभाग प्रमुख श्रीमती वंदना जैन जी, डॉ ओमप्रकाश जी, डॉ हरिओम जी, श्रेया जी, लवली कंसल जी, रतुल जी ,देवराज जी, मेघा जी, मुस्कान जी, आलिया जी, नरेंद्र जी द्वारा भैया बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति से विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रदीप भारद्वाज जी, प्रबंधक श्री राजीव नायक जी, कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र गौतम जी, उप प्रबंधक श्री नीतीश आर्य जी, श्री कपिल देव जी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा सभी का परिचय कराया गया एवं अध्यक्ष श्री प्रदीप भारद्वाज जी द्वारा स्वागत एवं सम्मान तथा जितेंद्र गौतम जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।







