सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया होलिकोत्सव कार्यक्रम

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल महारपाड़ा दनकौर में होलिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित बहिन कनिस्का ने किया एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी
प्रधानाचार्य जी ने होली के बारे में विस्तार से बताया कि राक्षस राजा हिरणकासईपू ने अपने पुत्र प्रहलाद को मारने के लिए कई तरह के प्रयास किये पर विफल रहा फिर राजा की बहिन होलिका अपने भतीजे प्रह्लाद को गोद में लेकर बैठ गई राजा ने फाल्गुन पूर्णिमा के रात्रि को आग लगा दी उसी आग में होली जल कर राख हो गई नारायण भक्त बच गया सच में भगवान् अपने भक्तों की रक्षा करते है होली का त्योहार आपसी भाई चारे का है सभी प्रेम पूर्वक मनाएं इस अवसर पर श्री मति नीतू जी श्री मति विनीता जी कु पूजा जी कु भावना जी कु सपना जी श्री नरेन्द्र जी श्री ज्ञान प्रकाश जी भैया जी ललन जी मैया जी ममता रही होली की शुभ कामना के साथ कार्य क्रम समापन हुआ