ग्रेटर नोएडा

डेल्टा-2 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर में कोई भी कार्य धरातल पर नहीं, सिर्फ़ कागजों में हो रही है फ़ॉर्मल्टी

ग्रेटर नोएडा:डेल्टा-2 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर में कोई भी कार्य धरातल पर नहीं हो रहे है सिर्फ़ कागजो में फ़ॉर्मल्टी हो रही है आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2 में कोई भी कार्य धरातल पर नहीं है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों के अधिकारियो को डेल्टा-2 सेक्टरवासीयों की तरफ़ से खुला चैलेंज है की आप ये बताएं किसी भी विभाग का कोई कार्य धरातल पर हो रहा है आपको 1 अक्टूबर को लिखे पत्र में आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 का प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर डेल्टा-2 की 11 मुख्यसमस्याओं से अवगत कराया था क्या आपके अधिकारियो ने आज 18 दिन हो गये उन समस्याओं का समाधान आज तक भी धरातल पर नहीं करवाया है ऐसा क्यों क्या आपको प्राधिकरण सेलरी नहीं देता आप के कान पर जू तक नहीं रेंगी अभी तक आपने क्या प्लान किया समस्याओं का समाधान के लिए हर रोज़ मार्केट में पानी बह रहा है मार्केट की टंकियों से लिकेज है ठेकेदार व अधिकारियो की मिलीभगत से सेक्टर को नरक बना दिया अगर कोई भी विभाग का अधिकारी ये कहे कि मेरे विभाग का कार्य धरातल पर हो रहा है तो हम सभी सम्मानित सेक्टरवासी उनका पूरे सेक्टर के निवासी इक्ठा होके स्वागत सम्मान करेंगे अगर ये अधिकारी कार्य नहीं करेंगे तो इनकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से एक्स ट्विटर हैंडल से व मुख्यमंत्री पोर्टल से करेंगे सभी विभागों के सुपरवाईज़र व टेक्निकल के फ़ोन नंबर अंकित है बोर्ड पर कोई फ़ोन नहीं उठाता बोलते है सीनियर अधिकारियो से बात करो इलेक्ट्रिक विभाग ,उद्यान विभाग,सिविल विभाग,सीवर विभाग ,हेल्थ विभाग सभी विभागों में बुरा हाल है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वजह से  सभी अधिकारियो को एक सप्ताह का समय देते है कहा कि यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा कार्य नहीं होते है तो सभी सेक्टरवासी  ओद्योगिक मंत्री नन्दी गुप्ता  को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!