“वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत: अंतराष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में” विषय पर अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी जी) कॉलेज दनकौर गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में कला संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से “वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत: अंतराष्ट्रीय राजनीति के संदर्भ में” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय सचिव एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के संरक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रचलन कर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो. अर्चना शर्मा (निवर्तमान विभागाध्यक्ष रणनीति विज्ञान विभाग एवं कला संकाय डीन चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ ) से उपस्थित हुई। उन्होंने छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और वैश्वीकरण का भारत और विश्व पर पड़ते इसके प्रभावों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही महाविद्यालय के कला संकाय के अध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि भारत हमेशा से अपनी गुटनिरपेक्षता नीति के लिए जाना जाता रहा है। साथ ही मंच का संचालन डॉ. निशा शर्मा ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि गुप्ता के द्वारा किया गया, सभागार में डॉ. संगीता रावत, डॉ. प्रशांत, डॉ. अजमत आरा,डॉ. राजीव उर्फ पिंटू, डॉ. राधव, डॉ. शिखा, डॉ. नाज परवीन, श्रीमती प्रीति शर्मा, मिस नगमा सलमानी, डॉ. रश्मि जहां, डॉ. कोकिल, इंद्रजीत सिंह, अमित नागर, डॉ. प्रीति रानी सेन, डॉ. शशि नागर, मिस काजल कपासिया, श्रीमती प्रीति शर्मा मिस रश्मि, मिस रुचि शर्मा, अखिल कुमार, डॉ नीतू, मिस चारु सिंह, महिपाल सिंह, श्रीमति सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।