
औरंगाबाद( बुलंदशहर )गांव कोड़ा शमसाबाद में एक दस वर्षीय बालक की अचानक मौत हो गई। अचानक हुई बाल मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कोडा शमसाबाद निवासी शीशपाल सिंह उर्फ छुट्टन का दस वर्षीय पुत्र रोबिन जो कि आर के पब्लिक स्कूल औरंगाबाद का छात्र था मंगलवार कीरात दो बजे मोबाइल चलाते देखा गया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे बुलंदशहर निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव में हो रही चर्चाओं के अनुसार बालक को सांप ने काटा। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने हार्ट अटैक अथवा ब्रैन हैमरेज होना बताया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। गांव में शोक व्याप्त है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल