Blog

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शहीद चौक पर कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन  

बुलंदशहर: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में शाम 7:00 बजे सभी सदस्य ,पदाधिकारियों व अन्य अस्पताल के डॉक्टरों ने( कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ दरिंदों ने अमानवीय तरीके से बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी थी) इस विभत्स घटना के विरोध में मलका पार्क के गेट से काले आम के शहीद चौक चौराहे का चक्कर लगाकर कर कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग की डॉक्टर मौमिता के साथ दुष्कर्म करने वाले और उनकी हत्या करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाना चाहिए और इनको जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे कि आगे से किसी दरिंदे की हमारी किसी भी बहन बेटी की तरफ निगाह उठाने की हिम्मत ना हो और हमारी बहन बेटियां सुरक्षित माहौल में अपना कार्य कर सके।
जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ने भारत सरकार से मांग की है कि डॉक्टर मौमिता देवनाथ के बलात्कारी और हथियारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए जिससे कि देश में बहन बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और आगे से कोई भी अपराधी किसी भी बहन बेटी के साथ इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने के बारे में ना सोच सके ,इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य तथा नगर के सैकड़ो डॉक्टर शामिल रहे,

रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!