जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में “अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट डे” बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया गया

ग्रेटर नोएडा: जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में “अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट डे” बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दिन का उद्देश्य बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) के सही निपटान और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रों और वस्तुओं के माध्यम से सीखा कि पुराने मोबाइल, खिलौने, और इलेक्ट्रॉनिक सामान को फेंकने के बजाय उन्हें रिसायकल करना चाहिए।
शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझाया कि ई-वेस्ट को सही तरीके से नष्ट करने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहता है।प्रिंसिपल डॉ. रेनू सेहगल ने बच्चों को संदेश दिया कि “हम सबको मिलकर अपने ग्रह को स्वच्छ और हराभरा बनाना है।”कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना पैदा करना था,