साहित्य जगत

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए पत्रकार महासंघ लगातार संघर्षरत – डॉ उपाध्याय

मैहर:पत्रकारों के मान सम्मान सुरक्षा के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ लगातार पच्चीस वर्षों से संघर्ष कर रहा है , वर्ष दो हजार चौबिस – पच्चीस को पत्रकार महासंघ रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाते हुए लगातार देश भर में ब्लॉक , तहसील जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों के माध्यम से उसे मना रहा है उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने मैहर जिले में देवी जी विश्रामगृह क्रमांक दो के सभागार में आयोजित संगोष्ठी व सम्मान समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि पत्रकार महासंघ के सभी साथी लगातार पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते हैं लेकिन सरकार की दोहरी नीति के कारण कई बार पत्रकारों को खबरें लिखने के बदले बड़े संघर्षों का सामना करना पड़ता है मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा व उन्हें प्रताड़ना से बचाने के लिए गृह विभाग द्वारा अध्यादेश जारी कर रखा है जिसका पालन स्वयं सरकार के अधिनस्थ काम करने वाले कार्यपालिका के जिम्मेदार लोग नहीं करते , पुलिस के थाना प्रभारी ही बिना जांच पड़ताल के किसी भी पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर देते हैं फिर जब पत्रकार महासंघ के साथी आंदोलन प्रदर्शन करने की योजना बनाते हैं तब सरकार उन फर्जी प्रकरणों को खारिज कराने की कार्यवाही करती है। संगोष्ठी को राष्ट्रीय देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह के साथ ही प्रांतीय मुख्य महासचिव वीरेन्द्र मिश्रा , रीवा जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा , रीवा जिला प्रवक्ता प्रभुनाथ पान्डेय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया उसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर जिला , ब्लाक के पदाधिकारीयों ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किये। स्वागत भाषण मैहर जिला के अध्यक्ष जी एल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन भा रा पत्रकार महासंघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संभागीय संयुक्त सचिव रमेश चौरसिया ने किया।

संगोष्ठी के बाद वरिष्ठ पत्रकारों व पदाधिकारीयों का सम्मान अंग वस्त्रम , श्रीफल , सम्मान पत्र व मां शारदा की प्रतिमा भेंट कर किया गया। सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ,प्रांतीय मुख्य महासचिव वीरेन्द्र मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नवीन कुमार तिवारी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप त्रिपाठी, संभागीय अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पाठक, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार पाठक ,संभागीय उपाध्यक्ष शशि सिंह तिवारी, माधवेशनाथ मिश्रा, जिलाध्यक्ष रीवा वी के मिश्रा, जिलाध्यक्ष सतना सोनू विश्वकर्मा, सुधीर कुमार दुबे , हरि शंकर तिवारी ,ओम प्रकाश मिश्रा, पवन रजक ,अरुणेश गुप्ता ,अनुराग सिंह तिवारी, गुलाबवती पान्डेय ,रश्मि विश्वकर्मा ,अमृतलाल मिश्रा, वैदेही शरण द्विवेदी, जिलाध्यक्ष मैहर जी एल चौरसिया, मुख्य महासचिव रामकुमार रजक, उपाध्यक्ष विजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष संतोष रजक, महासचिव नागेन्द्र सिंह ,रमेश चौरसिया आदि लोगों का सम्मान उपहार भेंट कर एवं सम्मान पत्र सौंप कर किया गया।

संगोष्ठी में अभिषेक तिवारी, धीरेन्द्र द्विवेदी ,पुष्पा विश्वकर्मा, शुभांगी द्विवेदी, रश्मि विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश, दीपक तिवारी ,भारत लाल पटेल, रवीन्द्र सिंह, राजमणि पान्डेय, धर्मेंद्र द्विवेदी ,मुकेश श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, रमेश विश्वकर्मा आदि पत्रकार साथी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रीवा जिला उपाध्यक्ष माधवेश मिश्रा ने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की जिन्हें राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने जिले से रीवा संभागीय इकाई में संभागीय उपाध्यक्ष के दायित्वों की जिम्मेदारी दी इसी के साथ ही मैहर जिले का प्रभारी माधवेश मिश्रा को बनाया गया मैहर जिले के प्रभारी रहे रमेश चौरसिया को सीधी जिले का प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!