बुलन्दशहर

मकर संक्रांति पर्व व संघ शताब्दी वर्ष पर बालाजी दरबार में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का हुआ भव्य स्वागत

बुलंदशहर:जनपद बुलंदशहर के कृष्णा नगर में स्तिथ श्री बालाजी महाराज के दिव्य धाम बालाजी दरबार के प्रांगण में महंत स्वामी परमदेव महाराज ने मकर संक्रांति पर्व व संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर बालाजी सत्संग, दीप यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया। जिस कार्यक्रम में सम्भल जनपद में स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से समस्त सनातन प्रेमी भक्तों ने अपनी सहभागिता की तथा सनातन धर्म के विभिन्न विषयों को आधार बनाकर सत्संग व धर्म चर्चा की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा सनातनियों व हिंदू धर्म के प्रति अपनी निष्ठा रखने वाले सभी लोगों का एकजुट होकर सनातन धर्म के प्रति समर्पण और विश्वास अति आवश्यक है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रणवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणवीर सिंह सिरोही, राष्टीय अध्यक्ष किसान यूनियन धर्मेंद्र सिंह, पत्रकार जेपी गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार- अनिल शर्मा (ब्यूरो चीफ, हिंदुस्तान), चंद्र भूषण मित्तल(ब्यूरो चीफ, दैनिक पीड़ित मानव), संजय गोयाल( मेरठ मंडल अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन) व्यापारी नेता-प्रियतम कुमार प्रेम,पंकज अग्रवाल, राजेश गुप्ता, युगल गोस्वामी, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष संजीव शर्मा, भरत गौड, तनुज सनातनी भाजपा नेत्री- पूजा गुप्ता, कुसुम सैनी, मनजू सिंह आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!