बुलन्दशहर

धूमधाम से निकली कन्हैया की पालकी 

पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने किया शुभारंभ 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )जन्माष्टमी पर्व पर कन्हैया की पालकी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं ने रास्ते भर भगवान श्री राधा कृष्ण का संकीर्तन किया। हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की। का जयघोष से समूचा कस्बा गुंजायमान हो उठा।

शोभा यात्रा का शुभारंभ कस्बा चौकी स्थित शिव मंदिर प्रांगण से पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने बतौर मुख्य अतिथि पूजा अर्चना करने के पश्चात फीता काट कर किया। लगातार 35 वर्ष से पालकी जुलूस का आयोजन करते आ रहे ठाकुर सुनील सिंह ने मुख्य अतिथि को पटका पहना कर बैज लगाकर सम्मानित किया। शोभा यात्रा में शामिल श्रृद्धालु श्रृद्धा भाव से संकीर्तन करते चल रहे थे। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का उद्घोष सारे रास्ते गुंजायमान होते रहे। नगर के सनातनी लोगों ने जगह जगह पालकी की आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाया और अपने परिजनों की कुशल कामना की।मेन बाजार, पंडित मौहल्ला,गुलावठी मौहल्ला नयी बस्ती स्याना सिकंदरा भावसी रोड चौराहा होते हुए मध्य रात्रि में कन्हैया की पालकी प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर में मौजूद अपार जनसमूह ने पालकी का स्वागत किया। आरती और प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। कोमित अग्रवाल ,गौरांश अग्रवाल ने विशेष सहयोग किया। सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!