किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए सालारपुर गांव मे किसानों से किया जनसंपर्क

दनकौर: किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास पर 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत के लिए दनकौर के सालारपुर गाँव में राजवीर ठेकेदार के आवास पर बैठक का आयोजन बैठक की अध्यक्षता गोपी सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष चौ अरविन्द सेक्रेटरी ने किया इस दौरान संगठन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जाफ़र खान ने बताया 2013 भूमि अधिग्रहण क़ानून 10% भूखण्ड लागू कराने एवं किसानों के 64.7% अतिरिक्त बड़ा हुआ मुआवज़ा,,आबादी निस्तारण,स्थानीय कम्पनियों मे युवाओं को रोज़गार, शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य माँगो को लेकर 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास के नीचे किसान एकता महासंघ के बैनर तले होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से जनसंपर्क कर 30 जुलाई को महापंचायत में पहुँचने की अपील की गई ग्रामवासियों की तरफ़ से महापंचायत में भारी संख्या में पहुँचने का भरपूर आश्वासन दिया ,
इस मौक़े पर रमेश कसाना, मास्टर इंद्रपाल सिंह, रवि नागर,अमित नागर, गिर्राज कसाना, बिरम सिंह कसाना, संजय कसाना, नीरज कसाना,कुलदीप राजपूत,कपिल शर्मा,रज्जाक ठेकेदार, ब्रह्मपाल कसाना, राजमल सिंह,करण सिंह,वीरपाल नागर,रामे सिंह नागर, सत्येंद्र सिंह नागर, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे