बुलन्दशहर

वालीबॉल प्रतियोगिता में के डी स्कूल लखावटी टीम की लगातार दूसरी जीत 

नाॅर्थ जोन अंडर19 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी की वालीबॉल टीम ने नार्थ जोन अंडर19 प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सराहनीय प्रदर्शन किया है।

सीबीएसई वालीबॉल नार्थ जोन अंडर19 प्रतियोगिता जे एस एम वल्ड स्कूल हापुड़ में आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता में भाग लेते हुए के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी की टीम ने पहले मैच में होली पब्लिक स्कूल आगरा को 15-8,15-9 के स्कोर से पराजित किया। इसके बाद दूसरे मैच में सिरसागंज पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद की टीम को 15-3, और 15-6 के स्कोर से पराजित किया।

विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए टीम को आगामी सभी मैचों में सफलता की कामना करते हुए बधाई दी है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!