दनकौर

सरस्वती शिशु मंदिर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रकाश शर्मा  ने की व झण्डा फहराने में  संदीप मांगलिक , सचिन बंसल , अनिल मांगलिक, मनीष सिंह , योगेश गोयल पुरुषोत्तम सिंघल सहयोगी रहे, मां सरस्वती की वंदना करने के बाद भैया बहिनों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए  नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने भाषण में बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए वीरों ने क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया आज हम उनको याद कर रहे हैं उनको नमन करते हैं। मुख्य वक्ता श्री मनीष सिंह राजपूत ने बताया कि समय समय देश में जागरण के लिए क्रांति होती है यह देश वीरों का है शहीदों का है उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए अपने जीवन को ज्ञान वान जागरूक बनाना हमारा कर्तव्य है जागरूक समाज ही देश सेवा एवं समाज में फैली बुराइयों से लड़ सकता है ,

कार्यक्रम का संचालन श्री मति नीलम  ने किया,  श्री मति नीतू सिंह  के सफल निर्देशन में आज ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया भैया बहिन राधा कृष्ण के स्वरूप बन कर आए थे तो राधा कृष्ण स्वरुप सज्जा प्रतियोगिता भी हुई संगीत नृत्य का सफल निर्देशन कु वंशिका  ने किया इस अवसर पर  नरेंद्र कुमार शर्मा , ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्री मती विनीता श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू सिंह ,कु भावना शर्मा, कु बुलबुल , श्रीमती ममता ,  ललन  भी कार्यक्रम में सहयोगी रहे प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!