किसान एकता संघ ने किया गुनपुरा व मूजखेडा में बैठक का आयोजन

दनकौर:किसान एकता संघ की बैठक गुनपुरा व मूजखेडा गांव में हुई।बैठक की अध्यक्षता सत्ते नागर ने व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि प्राधिकरण किसानों के 10% प्लाट,बैकलीज,व शिक्षण संस्थानों में 50% आरक्षण, चिकित्सा संस्थानों में 50% आरक्षण की मांग को लेकर पैदल यात्रा जेवर से चलकर सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जिसमें क्षेत्र के हजारों किसान शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष ने बताया यात्रा के अन्तिम दिन 25 नवंबर को सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर 10000 लोगों पहुंचेगे। और कलेक्ट्रेट पर विशाल महापंचायत करने का ऐलान किया और सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सूरजपुर महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया।
किसान एकता संघ 22 तारीख तक गांव गांव जाकर लोगों को एकत्रित कर सूरजपुर कलेक्टर पर महापंचायत मे पहुंचने का आह्वान करेंगे। इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, पं प्रमोद शर्मा, भूपेन्दर नागर,जोरा भाटी अकरम खान, उम्मेद ए्वोकेट, जेपी नागर, पप्पे नागर, गोलू प्रधान, गंगाराम, सुभाष भाटी, , राममेहर प्रधान , परवेज खान, सुरेंद्र चपरगढ़,संजय प्रधान, आसिफ उस्मानपुर, चांद मोहम्मद,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,






