किसान एकता संघ ने गांवों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार को सौपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: आज किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण में ओएसडी शैलेंद्र कुमार को ज्ञापन सौपा। पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि गांव की सड़क टूटी व बदहाल है बल्लू खेड़ा गांव की मेंन सड़क बिल्कुल बदहाल अवस्था में है। मेरठ मंडल अध्यक्ष अरुण खटाना ने बताया गांव चपरगढ़ में नालियां बंद पड़ी है गांव की स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। जिला सचिव पंडित दुर्गेश शर्मा ने बताया गांवो में श्मशान घाट के रास्ते श्मशान घाट की चार दिवारी बिजली की समस्या नाली सफाई की समस्या बहुत अधिक है। ओएसडी शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द अक्टूबर माह से गांवो में नालियों की सफाई स्ट्रीट लाइट व सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर पंडित प्रमोद शर्मा, दुर्गेश शर्मा, अखिलेश प्रधान, जोरा भाटी,सचिन नागर, जेपी नागर, अरुण खटाना, हेमराज बीडीसी, जगदीश शर्मा,जीतन नागर, अनिल नागर, कृष्ण बैसला, प्रिंस चंदेलिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे