किसान एकता संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर को ज्ञापन सौंपा

दनकौर: आज किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा देशराज नागर के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा प्रभारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर से विगत कुछ महीनों से मूलभूत सुविधाओं को बंद कर दिया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में पहले पुरुष महिला नसबंदी होती थी वह सुविधा बंद कर दी है स्वास्थ्य केंद्र में पहले खून की जांच जैसे मलेरिया टाइफाइड पेशाब की जांच अन्य जांचों की सुविधा बंद कर दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारी नहीं है जिससे सफाई व्यवस्था बिल्कुल दनीय हो गई है स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी है। स्वास्थ्य केंद्र में पहले लीगल फौजदारी के मेडिकल हो जाते थे वह सुविधा भी बंद कर दी है। इन सभी समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ ने 15 दिन का टाइम दिया है। यदि समय के अनुसार सुविधा शुरू नहीं हुई तो किसान एकता संघ बहुत बड़ा आंदोलन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर करेगा।
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, राजसिंह ठेकेदार , पप्पे नागर, जेपी नागर,जीतन नागर, रविन्द्र नागर, वाहिद भाटी,सोनू योगी, धर्मी भाटी, प्रिंस चंदेलिया, वीरेंद्र, हेमराज बीडीसी आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।





