ग्रेटर नोएडा

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने जेवर क़स्बे में बैठक कर यमुना प्राधिकरण के प्रति दिखाई नाराज़गी

जेवर:आज  किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक ज़ेवर क़स्बे में हुई जिसकी अध्यक्षता इद्रिस मामू एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि जेवर गौतमबुद्धनगर का बहुत महत्वपूर्ण भाग है उत्तर प्रदेश में ज़ेवर एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका है लेकिन यहाँ पर विकास के नाम पर अपनी ज़मीन देने वाले किसान प्राधिकरण के अधिकारियों के अड़ियल रवैये से परेशान हैं तीसरे चरण में अधिग्रहण होने वाले जिन गावों को शिफ़्ट किया जाएगा उन गांवों के किसान सही स्थान और व्यवस्थापन नीति एवं सभी मूलभूत सुविधाएँ प्रति परिवार के सदस्य को नौकरी सेक्टर की तर्ज़ पर विस्थापित परिवारों को बसाया जाए पहले दो चरणों में जिन गांवों को विस्थापित किया गया उनमें बहुत सारी समस्याएँ हैं तीसरे चरण में विस्थापित होने वाले परिवारों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए

इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के सक्षम जेवर तक सर्विस रोड आबादी बैक लीज़ एवं जेपी से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने सहित ग्राम विकास के कार्यों के लिए लगातार प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्राधिकरण सिर्फ़ किसानों को गुमराह कर रहा है इस रवैये से किसानों में रोष है इस मौक़े पर संगठन का विस्तार प्रमोद साबोता को नगर उपाध्यक्ष जेवर इदरीस मामू को संरक्षक कौशिक जी को जिला सचिव नामित किया गया एवं सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौक़े पर प्रताप नागर विनय तालान ब्रजेश भाटी लौकेश भाटी नासिर प्रधान कृष्ण नागर विनोद मलिक ज़ुबैर भाटी पूनम भाटी रफीक़ क़ुरैशी नरेंद्र भाटी ताहिर ख़ान मनीष नागर हरेन्द्र चौधरी राजकुमार सागिर खा इन्द्र पाल फौजी सहित आदि लोग मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!