किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों का दादरी में किया गया स्वागत

ग्रेटर नोएडा: दादरी में रेलवे रोड इरशाद गुरु जी की जिम पर दानिश खान (जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक) जिला गौतमबुद्ध नगर और उनकी टीम के द्वारा किसान यूनियन मंच संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया, इस दौरान सिराज सैफी, आदिल सैफी, शाहनवाज सैफी, नासिर मलिक पहलवान, हारून सैफी सभासद पति, जुबेर, सलमान कुरेशी, ललित गौतम, सद्दाम खान, जाहिद अब्बासी, आस मोहम्मद मेवाती, आजाद भाई आदि मौजूद रहे, इस मौके पर दानिश खान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच किसानों मजदूरों आदि के हितों के लिए जितने शानदार तरीके से काम कर रही है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक धरना प्रदर्शन करने के साथ बेलगाम टोल प्लाजा पर भी स्थानीय किसानों के हक की आवाज उठाई जा रही है।