पारंपरिक उत्साह एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ लोहड़ी पर्व का किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, मानविकी एवं सामाजिक संकाय के शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा पारंपरिक उत्साह एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय लोकसंस्कृति के प्रति जागरूकता विकसित करना तथा शैक्षणिक वातावरण को आनंददायक एवं समन्वयपूर्ण बनाना था। 
कार्यक्रम का शुभारंभ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग डाँ श्रुति कंवर द्वारा स्वागत ज्ञापन एवं लोहड़ी पर्व के पारंपरिक महत्व को उल्लेखित किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों की पारंपरिक लोकगीत, नृत्य तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को जीवंत एवं आनंदमय बना दिया।
इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो॰ माधव गोविंद ने कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति, परिश्रम और सामूहिकता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का उत्सव है। यह हमें नई ऊर्जा, आशा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
साथ ही प्रबंधन संकाय अधिष्ठाता प्रो इंदु प्रीति उपस्थित रही एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।
शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभागाध्यक्ष डाँ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि “लोहड़ी जैसे लोकपर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ आपसी सौहार्द, सहयोग और सामूहिकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं। शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विद्यार्थियों के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये उन्हें भारतीय परंपराओं एवं मूल्यों से जोड़ते हैं।”
समापन अवसर पर सभी को लोहड़ी से संबंधित परंपरागत प्रसाद रेवड़ी, मूंगफली आदि का वितरण भी किया गया एवं सामूहिक रूप से लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ दीं गयी।
अंततः यह कहा जा सकता है कि शिक्षक शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से सार्थक रहा।
यह कार्यक्रम विभाग परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग के शिक्षकगणों, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान दिया।







