लुक्सर 6% किसान आबादी में समस्याओं का अंबार,सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना के समीप लुक्सर गांव में 6% किसान आबादी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। 6% किसान आबादी के मुख्य रास्ते पर जलभराव टूटी हुई नालियां बंद स्ट्रीट लाइट नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी अंबार लगा हुआ है। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में एसडीएम राम नैन को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले लुक्सर 6% किसान आबादी में विभिन्न समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह से नालियां टूटी हुई है। ई ब्लॉक में कुछ पुलिया टूटी हुई है नालियों के गंदे पानी की निकासी नहीं होने की वजह से मुख्य मार्गों पर बदबूदार जल भराव रहता है। जिस वजह से छोटे बच्चे एवं बड़े बुजुर्गों को निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं कर रहे हैं। जिस कारण यहां के लोगों का जीवन बदहाल है। सेक्टर में स्ट्रीट लाइट भी बंद है जिस वजह से शाम के समय अंधेरा पसरा रहता है। वहीं एसडीएम राम नैन ने सभी समस्याओं का समाधान तत्काल करने हेतु आश्वासन दिया। सफाई का कार्य तत्काल कर दिया गया।
इस दौरान- बलराज हूंण कुलवीर भाटी दुलीचंद नागर अनिल तंवर गौरव भाटी नीरज भाटी राहुल नागर बबली भाटी विकास नागर राहुल सुरेन्द्र भाटी आदि लोग मौजूद रहें।