साहित्य जगत

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मध्य प्रदेश की प्रांतीय इकाई घोषित पुनः पुरुषोत्तम मिश्रा को बनाया गया प्रांतीय अध्यक्ष

प्रयागराज : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नव वर्ष के लिए हो रही पुनर्गठन की अग्रिम कार्यवाही में राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनेश्वर प्रसाद मिश्रा ने मध्य प्रदेश की नवगठित इकाई की घोषणा करते हुए पुनः मध्य प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा को बनाया गया। प्रांतीय इकाई में सुधीर त्रिपाठी शहडोल एवं पुष्पराज कुशवाहा सतना को प्रांतीय संरक्षक बनाया गया है। प्रवीण तिवारी रीवा, संजय तिवारी भोपाल, देवेन्द्र सतवानी सतना, बी के मिश्रा रीवा ,राजीव तिवारी रीवा कुल पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। नवीन कुमार तिवारी मऊगंज को प्रांतीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

दिलीप त्रिपाठी को पुनः प्रांतीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी घोषित किया गया है। वीरेन्द्र मिश्रा सिरमौर रीवा प्रांतीय मुख्य महासचिव, धीरू सिंह रीवा एवं माधवेश नाथ मिश्रा रीवा दो महासचिव बनाए गए हैं। डॉ मनोज कुमार पाठक प्रांतीय सचिव, बसंतलाल सिंह रीवा , महेश शुक्ला सिरमौर रीवा, घनश्याम दास अच्छड्डा सतना प्रांतीय संगठन सचिव, मृगेन्द्र सिंह रीवा , राघवेन्द्र त्रिपाठी रीवा, डी.पी. पटेल सतना प्रांतीय संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

नवगठित प्रांतीय इकाई के घोषित सभी पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी अपनी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए निर्देशित किए हैं कि संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए नव वर्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शीघ्र संपन्न करायें साथ ही जिन जिला , तहसील, ब्लॉक इकाइयों का पुनर्गठन न हो सका हो उन सभी इकाइयों के पुनर्गठन की कार्यवाही तेज की जाकर संगठन को गतिशील बनाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!