सरस्वती संस्कार केन्द्र पर मनाया गया मकर संक्रांति कार्यक्रम

दनकौर: आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल दनकौर गौतम बुद्ध नगर में सरस्वती संस्कार केन्द्र पर मकर संक्रांति कार्यक्रम मनाया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा जी ने बताया कि रमेश चंद्र चंद्र कांता देवी गोयल संस्कार केन्द्र दनकौर के केंद्र पर सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल दनकौर में खण्ड संस्कार केन्द्र प्रमुख प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गोयल के सानिध्य में मकर संक्रांति कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर श्री अनिल कुमार गोयल जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया BDRD सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दनकौर के प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश सिंह जी भी रहे श्री जय प्रकाश सिंह जी ने मकर संक्रांति के बारे में विस्तार से बताया सूर्य देव का उत्तरायण होना समाज में समता एक रुपता सम भाव लाने के लिए मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम वर्ष में छह कार्यक्रमों में मकर संक्रांति का प्रमुख त्यौहार है,
इस अवसर पर संस्कार केन्द्र के 46 भैया बहिनों ने भाग लिया श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी श्री मति नीतू सिंह जी प्रधानाचार्य महोदय श्री जय प्रकाश सिंह जी प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा जी श्री मति विनीता जी कु भावना शर्मा कु सोनिया जी कु चाहत कु वंशिका जी भैया ललन कुमार आदी तथा कई समाज के लोगों ने भी भाग लिया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया संस्कार केन्द्र की शिक्षिका श्री मति ज्योति जी भी उपस्थिति रहीं







