मैनेजमेंट छात्रों ने आयोजित किया पुनर्मिलन 2.0

ग्रेटर नोएडा: ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड एडमिस्ट्रेशन के 2008-10 के छात्रो ने पुनर्मिलन 2.0 का आयोजन ज़ेबो फ़ार्म नोएडा मे आयोजित हुआ जिसमे छात्रो के साथ साथ फैकल्टी ने भी सहभागिता दर्ज की जिसमे मुख्य रूप से कॉलेज डीन श्री वी एन राय, डॉ विकास सक्सेना , डॉ ललित शर्मा , डॉ राशिद, डॉ देवऋषि ,डॉ नमिता, डॉ अर्पिता, सीए आरती, श्री संदीप अग्रवाल, डॉ हरि श्याम, डॉ कविता, डॉ शेफाली, डॉ मीनाक्षी, श्री अजय के साथ साथ सैकड़ो की संख्या मे छात्र एकत्रित हुई जिसमे विदिशा और रोली ने माइक को जिम्मा संभालते हुए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की फिर सारी फैकल्टी को मणिपुरी शाल और मोमेंटो के साथ स्वागत किया तत्पचात एकत्रित हुए छात्रों द्वारा अपने पिछले 15 सालों के तजुर्बे को सभी के साथ साझा किया जिसमे मुख्य रूप से स्वरोजगार करने वाले अवनीश , राजेश , सुजीत, हैरी, वीरेंद्र के साथ साथ रोजगार करने वाले अखिलेश, राम, विकास , अरुण प्रवीण, सीमन्ता, प्रभाकर, निकिता, गरिमा, रवींद्र,अन्नपूर्णा, प्रभाकर, रवि रंजन, गिरिराज, प्रशांत, मंगल, शिवेंद्र , ने फैकल्टी का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम का आकर्षक गुवाहटी से सीमांता, पटना से विरेंद्र,दरभंगा से हिमांशु, प्रतापगढ़ से विष्णु, रांची से प्रभाकर, गाजीपुर से राजेश ,मैरवा से सुजीत का आगमन रहा ।उपरोक्त जानकारी विशाल श्रीवास्तव ने दी ।







