ग्रेटर नोएडा

शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार के मुद्दे पर करप्शन फ्री इंडिया सौंपेगा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा स्कूलों एवं अस्पतालों को आवंटित भूखंडों की पlलीज डीड में यह शर्त है कि ग्रेटर नोएडा के स्थानीय किसानों के बच्चों को पढ़ाई एवं इलाज में भारी छूट दी जाएगी लेकिन आज तक छूट नहीं मिली। करप्शन फ्री इंडिया संगठन इस समस्या के समाधान हेतु आंदोलनरत है। शिक्षा,चिकित्सा में भारी छूट एवं स्थानीय युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन की भूमिका कासना स्थित दफ्तर पर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में बनाई गई।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लीज डीड में स्थानीय किसानों के बच्चों की पढ़ाई एवं इलाज में भारी छूट का प्रावधान है इस समस्या के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया था। इस प्रकरण में प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए संगठन ने रविवार को कासना स्थित दफ्तर पर बैठक कर निर्णय लिया कि 12 फरवरी को प्राधिकरण पर ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें जल्द से जल्द इस लीज डीड को लागू कराने की मांग करेगी चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद जल्द ही इसे लागू नहीं किया गया तो बड़े आंदोलन की भूमिका बनाई जाएगी ताकि जल्द से जल्द यह कानून लागू हो सके।

इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय , मास्टर दिनेश नागर, चौधरी प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी , गौरव भाटी ,राकेश नागर ,यतेंद्र नागर , पिंटू मास्टर , तेजवीर चौहान,सूबेदार बालेश्वर नागर ,रणधीर नागर ,रिंकू बैसला आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!