सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल में मनाया गया मातृ भाषा दिवस

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल दनकौर मे मातृ भाषा दिवस मनाया गया प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा के अनुसार नरेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को मातृ भाषा का महत्व बताते हुए कई उदाहरण सुनाए बचपन से बालक अपनी माँ की गोदी में तोतली बोली में बोलता है माँ सब समझती है धीरे धीरे बालक मित्रों के साथ परिवरी जनों के साथ सामाजिक भाषा बोलता है स्कूल में भी भाषा का सही रूप में गुरु जनों द्वारा ज्ञान कराया जाता हैं परंतु बालक बूढ़ा होने तक अपनी मातृ भाषा नहीं छोड़ता हमें हमेशा अपनी मातृ भाषा का सम्मान करना चाहिए दूसरी भाषाएँ केवल उपयोग करना चाहिए परंतु अपनी माँ और मातृ भाषा को मन मस्तिष्क मे विशेष रूप से याद रखना चाहिए इस अवसर पर कु सपना , कु भावना , कु पूजा , श्री मति नीतु भी रहीं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ