नगर पंचायत का रैन-बसेरा मिला अस्त-व्यस्त
औचक निरीक्षण पर पहुंच कर नायब तहसीलदार ने दी सख्त चेतावनी

औरंगाबाद( बुलंदशहर)नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित रैन-बसेरा औचक निरीक्षण में अस्त-व्यस्त मिला। निरीक्षण पर पहुंचे नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत ने सुचारू ढंग से रैन-बसेरा संचालन हेतु कड़े निर्देश दिए।पालन ना किये जाने पर कठोर कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी।

शासन के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय के समीप नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित रैन-बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत को रैन-बसेरा बद से बदहाल स्थिति में मिला। रैन-बसेरे के सामने बेतरतीब वाहन खड़े मिले नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार ने वाहनों को वहां से हटवाया। रैन बसेरे में चादर मैली गंदगी पसरी हुई मिली।साफ सफाई का घोर अभाव मिला जिसे देखकर नायब तहसीलदार ने वहां मौजूद केयर टेकर को जमकर लताड़ा और भविष्य में माकूल साफ़ सफाई व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 20 नवंबर से संचालित रैन-बसेरे में सिर्फ 27 नवंबर को एक व्यक्ति ठहरा। उसके बाद से रैन-बसेरे में एक भी आदमी नहीं ठहरा।
अलबत्ता रेन बसेरे के पास अलाव जलता मिला। अलाब किसके लिए जलाया जा रहा था राम जाने।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार एस के तिवारी, और नायब तहसीलदार राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







