गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 10 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर का ‘एन आई डी ए आर ’ ड्रोन नवाचार कार्यक्रम
“ ड्रोन तकनीक, अनुसंधान और कौशल विकास पर होगा फोकस, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि “

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू ) में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम एन आई डी ए आर (नेशनल इनोवेशन चैलेंज फॉर ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च ) का आयोजन 10 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से, स्व यान तथा ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के समर्थन से आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 10 जनवरी 2025 को होगा। उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल होंगे। इस दौरान ड्रोन तकनीक में नवाचार, अनुसंधान और कौशल विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
10 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विशेषज्ञ व्याख्यान एवं तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उद्योग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रमुख ड्रोन कंपनियों के सीईओ छात्रों, स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों से संवाद करेंगे। सत्रों में ड्रोन डिजाइन, सिमुलेशन, रक्षा अनुप्रयोग, सटीक कृषि, आपदा प्रबंधन, मैपिंग तथा बैटरी प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय सुरक्षा और आधुनिक रक्षा प्रणालियों में ड्रोन की भूमिका पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ विशेष संवाद सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन 16 जनवरी 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। आपदा प्रबंधन और सटीक कृषि श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य एवं विशेष नवाचार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन ड्रोन क्षेत्र में अनुसंधान, उद्यमिता तथा उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।







