“शहदरा ग्राम के नेपाल सिंह खारी ने रचा सादगी का अनुपम उदाहरण, पुत्र की सगाई में ग्रहण किए मात्र 101 रुपये”

ग्रेटर नोएडा: वैवाहिक आयोजनों में बढ़ती आडंबरपूर्ण प्रवृत्तियों और अनावश्यक व्यय ने जहाँ सामाजिक संतुलन को विचलित किया है, वहीं नोएडा के शहदरा ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक नेपाल सिंह खारी ने अपने आचरण से एक उदात्त एवं अनुकरणीय संदेश समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। अपने पुत्र शिवम खारी और अंजलि भाटी के शुभ-विवाह एवं सगाई संस्कार को अत्यंत सरल, सौम्य और मर्यादित रूप में संपन्न करते हुए उन्होंने मात्र 101 रुपये लगन-सगाई स्वीकार कर सामाजिक कुरीतियों पर एक सशक्त प्रहार किया है।
शिवम खारी की बारात लडपुरा, ग्रेटर नोएडा स्थित विक्रम भाटी के निवास पर पहुंची, जहाँ सभी विधि-विधानों का पालन संयमित एवं सुसंस्कारित रीति से किया गया। समारोह में अनावश्यक भव्यता और दिखावे से परहेज कर सादगी, संस्कार और समरसता का अद्भुत संगम प्रदर्शित किया गया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
नेपाल सिंह खारी शहदरा के समाधि लोनी विधानसभा नंदकिशोर गुर्जर भी इस शुभ विवाह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नेपाल सिंह खारी ने कहा कि “ईश्वर की कृपा से हमें जो प्राप्त है, वह पर्याप्त है। अतः हमें दहेज और फिजूलखर्ची जैसी सामाजिक विकृतियों का त्याग कर सरल एवं संस्कारित विवाह को बढ़ावा देना चाहिए। जो लोग आर्थिक रूप से सुदृढ़ हैं, उन्हें समाज में सकारात्मक उदाहरण स्थापित करते हुए कुरीतियों के उन्मूलन हेतु आगे आना चाहिए।”
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि विवाह जैसे पवित्र संस्कारों में अपव्यय किए जाने वाले धन को शिक्षा, सामाजिक उन्नयन एवं जनकल्याण की दिशा में लगाया जाए ताकि समाज में ज्ञान, प्रगति और संवेदनशीलता का प्रसार हो सके।
नेपाल सिंह खारी का यह निर्णय न केवल सामाजिक चेतना को परिष्कृत करता है, बल्कि आधुनिक समाज को मूल्यपरक, संतुलित एवं जागरूक दिशा में अग्रसर करने वाला महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होता है।







