नोएडा
हायरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा ने से नो टू प्लास्टिक और से नो टू स्मोकिंग कैंपेन चलाया
हायरैंक बिजनेस स्कूल द्वारा छात्र,छात्राओं किया गया जागृत

नोएडा:आज हायरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा द्वारा से नो टू प्लास्टिक और से नो टू स्मोकिंग कैंपेन चलाया गया जिसमें छात्र और छात्राओं द्वारा आम जनमानस को हायरैंक बिजनेस स्कूल द्वारा जागृत किया गया और सभी बच्चों को सिंगल यूस प्लास्टिक और नो स्मोकिंग के लिए शपथ दिलवाई है।
छात्र और छात्राओं द्वारा बैनर बनाकर आम जनता को जागृत किया गया। जिसमें चेयरमैन प्रोफेसर राजेश सहाय, प्रिंसिपल डॉक्टर प्रगति सक्सेना और इवेंट कॉर्डिनेटर प्रोफेसर दीपक सिंह भदौरिया ने छात्र और छात्राओं को शपथ दिलाई गई।