बुलन्दशहर

मकरसंक्रांति पर समाजसेवियों ने की वृद्धाश्रम में वृद्धों की सेवा ,भोजन व मिष्ठान खिलाया 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )कस्बे के अनेक समाजसेवियों ने मकरसंक्रांति पर वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धों की सेवा की। वृद्भ जनों को विभिन्न प्रकार के पकवान खिलाये और मिष्ठान वितरित कर उनका आशीर्वाद पाया।

चामुंडा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सैनी के नेतृत्व में अनेक समाजसेवी गुरुवार को मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर जहांगीराबाद स्थित वृद्धाश्रम में नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय लेकर पहुंचे। वहां मौजूद ह

सभी वृद्धजनों को हलवा पूरी सब्जी छोले चावल आदि का इच्छानुसार भोजन कराया और मिष्ठान खिलाया। जहां एक ओर आजकल भंडारे लगाकर लोग प्रसाद वितरण में जुटे नज़र आते हैं वहां वृद्ध जनों की सुध बिरले ही ले पाते हैं। इसके चलते, समाजसेवियों का यह प्रयास सराहनीय कहा जायेगा।

इस अवसर पर जवाहरलाल सैनी पवन कुमार न्यू राजू मैडिकल स्टोर वाले, कर्मवीर भड़ाना, सुरेश, विवेक,अरूण डाक्टर विपिन आदि सहयोगी रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!