
औरंगाबाद (बुलंदशहर)नगर पंचायत द्वारा बनवाई गयी पुलिया एक माह भी नहीं चल सकी। टूटी पुलिया से निर्माण कार्यों में घपले और कमीशनखोरी की पोल खुल गई है।
कस्बे में विकास कार्यों में किस कदर घपला किया जा रहा है इसका जीता जागता नमूना मौहल्ला सादात में बनवाई गईं पुलिया है। अजीज मार्केट के पीछे सादात मौहल्ले जाने वाले रास्ते पर इस पुलिया का निर्माण कार्य दिसंबर 25 माह में कराया गया था। इस रास्ते पर कोई भारी वाहन नहीं चलता और ना ही कोई अन्य वाहन बाइक और स्कूटी इक्का दुक्का ही गुज़रते हैं। इसके बाबजूद पुलिया अब पूरी तरह से टूट चुकी है। प्रदेश के पूर्व मंत्री मरहूम सैयद सईदुल हसन साहब के नवासे सैयद रशीद अहमद नक़वी ने बताया कि टूटी पुलिया निर्माण में भारी घपला किया गया जिसके चलते वह एक महीने भी नहीं चल सकी। एक महीने के अंदर ही वह फिर से टूट-फूट गयी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







