दनकौर

शिरोमणि श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह व भजन संध्या एवं सहभोज का आयोजन 25 को

दनकौर: अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर, गौतम बुध नगर के अध्यक्ष महिपाल गर्ग (पूर्व चेयरमैन)व प्रबंधक देवेंद्र कुमार गोयल (मुन्ना) ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि स्थानीय अग्रवालों की संस्था अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा 25 अक्टूबर दिन शनिवार को स्नेह गार्डन बाईपास रोड दनकौर में शिरोमणि श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह व भजन संध्या एवं सहभोज का आयोजन कर रही है,

इन्होंने बताया कि भजन संध्या सायं 5 बजे से प्रभु इच्छा तक व सहभोज रात्रि 7:00 बजे से रखा गया है इस भव्य कार्यक्रम में मां शमशानी काली अखाड़ा,शिव तांडव,सिंदूरी हनुमान जी ,राधा कृष्ण विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे, इस कार्यक्रम में सभी अग्रवाल बांधों को सहपरिवार आमंत्रित किया गया है,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!