ग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण 

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान नीम, पीपल, जामुन, अमरूद, आम समेत विभिन्न प्रजातियों के स्टाफ और छात्रों ने पौधे लगाए। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने कहा कि अभियान को तेज करने और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी है। इस काम में विद्यालय सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। शिक्षक नई पीढ़ी को पौधारोपण के फायदे बताने के साथ-साथ इनकी देखभाल की जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा सकते हैं। कक्षा में हर विषय को पौधों के महत्व के साथ जोड़कर इस अभियान को एक नई दिशा दी जा सकती है।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि पौधारोपण को लेकर समाज को जागरूक करने में स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए नई पीढ़ी को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित करने की भी जरूरत है। पौधा रोपित करने के बाद उसकी देखभाल करने पर प्रोत्साहन मिलने पर ज्यादा से ज्यादा युवा व बच्चे इस अभियान से जुड़ेंगे। इसके साथ ही पौधों को रिश्तों से जोड़ कर उनकी देखभाल करनी होगी।

इस दौरान डॉ भुवनेश कुमार, डॉ आरसी सिंह,आरडी सहाय,डॉ शांति नरायाण,डॉ सुमन लता धर,डॉ क्रिस्टा मैथ्यू समेत विभिन्न विभाग के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!