श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर कार्यक्रम हुए आयोजित

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर, में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया , जिसका संयोजन डॉ निशा शर्मा के द्वारा महाविद्यालय सचिव एवं प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार वत्स के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य ने दोनों महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी ने महात्मा गांधी के सर्वोदय दर्शन सिद्धांत के अलावा गांधी जी का बेसिक शिक्षा पद्धति से लेकर नई तालीम शिक्षा पद्धति में योगदान के विषय में विस्तृत चर्चा की और उनके द्वारा दिये दो शस्त्रों सत्य और अंहिसा पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी के ओजस्वी जीवन के विषय में प्रकाश डालते हुए अपने जीवन में ईमानदारी को अपनाने तथा उनके जैसा आदर्शवादी जीवनयापन करने के लिए सभी को प्रेरित किया । इस पावन अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ . रश्मि गुप्ता ने भी महात्मा गांधी के जीवन में अहिंसावादी विचारों पर चर्चा की एवं आज की पीढ़ी को लाल बहादुर शास्त्री जी विचारो को अनुसरण कर उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । डॉ .राजीव उर्फ पिंटू ने भी दोनों महापुरूषों के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सभी के साथ साझा किए ।
इस कार्यक्रम में डॉ देवानंद सिंह, श्रीमती शशि नागर, डॉ. रेशा, , डॉ. शिखा ,डॉ. संगीता रावल, डॉ अनुज भड़ाना , डॉ. प्रशांत कनौजिया, डॉ.अजमत आरा, सूर्य प्रकाश,श्रीमती प्रीति शर्मा, मिस नगमा सलमानी, डॉ. रश्मि जहां, डॉ. कोकिल, इंद्रजीत सिंह, डॉ. प्रीति रानी सेन, मिस काजल कपासिया, मिस रश्मि, मिस रुचि शर्मा, अखिल कुमार, डॉ नीतू, महिपाल सिंह, श्रीमति सुनीता शर्मा , . अजय कुमार , पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल शर्मा आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहा।