पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर ली महत्वपूर्ण जानकारियां

दनकौर:विद्यालय पब्लिक इंटर कांलिज जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर के कक्षा 12 के छात्र /छात्राओं ने ग्रेटर नोयडा स्थित कालिज एच. आई. एम. टी ग्रुप ऑफ कालिज का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया! विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय के कला व विज्ञान दोनों वर्गों के 100 से भी ज्यादा छात्र /छात्राओं को एक दिन का भ्रमण ग्रेटर नोयडा के इस प्रसिद्ध संस्थान का कराया है ! प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यालय छात्र /छात्राओं ने भरपूर आनंद उठाया तथा अपने आगामी कैरियर से सम्बंधित अनेक जानकारियां भी प्राप्त की ,

शैक्षिक भ्रमण की बसों को प्रधानाचार्य कुलभषण शर्मा के नेतृत्व में रवाना किया गया जिसमें विद्यालय की प्रवक्ता नेहा शर्मा, पारुल शर्मा, पीयुष, उजाला, राजकुमार आर्य, राहुल शर्मा उपस्थित रहे ,
कैम्पस भ्रमण के दौरान संस्थान की ओर से एच.ओ. डी, नरेंद्र कुमार उपाध्यायजी, रामप्रकाशजी, हिमानी शर्मा आदि का स्नेह व प्यार बच्चों को मिला ! भ्रमण के समापन के समय संस्थान के चेयरमैन एच. एस. बंसलजी व विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने भी छात्र /छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किये ! भ्रमण के समय बच्चे बहुत ही उत्साहित थे तथा उनके चेहरे ख़ुशी से खिले हुये थे !







