ग्रेटर नोएडा

ऐस सिटी में जनसेवा का लगा जन योजनीय महा कैम्प और वितरित किए गए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड

ग्रेटर नोएडा: “सेवा ही संगठन का सार है” इसी भावना को साकार करने हेतु विओम फाउंडेशन, गोपाल नमो सेवा केंद्र एवं ऐस सिटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सौजन्य से जन योजनीय नि:शुल्क “आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड कैम्प” का आयोजन किया जा रहा है।

यह सेवा शिविर शनिवार, 8 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ और कैम्प का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के करकमलों द्वारा किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुलभ कराना है, जिससे आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। इस कैम्प के संचालन में विओम फाउंडेशन की आकांक्षा श्रीवास्तव एवं ऐस सिटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन को लेकर सोसाइटी मे उत्साह का वातावरण रहा और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया । जनसेवा का यह प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब समाज, संगठन और संकल्प एक साथ खड़े हों तो हर सुविधा आमजन तक पहुंचना निश्चित हो जाता है। आज के कैम्प मे काफ़ी संख्या मे आयुष्मान कार्ड और ई श्रम कार्ड बने जिसे स्वयं गोपाल कृष्ण जी द्वारा वितरित किये । कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, भाजपा मंडल से दिनेश तिवारी ,प्रीति तेवतिया, विशाल श्रीवास्तव ऐस सिटी एओए के अध्यक्ष पवन गौतम, नम्रता, सौरभ अग्रवाल, वरुण मालन के साथ सैकड़ो सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे और योजनाओं का लाभ उठा कर प्रफुलित दिखे ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!