पुरुषार्थ सेवा समिति ने निर्जला एकादशी पर लगाई छवील
गाजियाबाद:आज राकेश मार्ग पर पुरुषार्थ सेवा समिति ने मीठे ठन्डे पानी की छवील लगाई , इस भीषण गर्मी में थोडे समय के राहत मिल जाय इस उद्देश्य से यह छवील लगाई गई बैसे तो पुरुषार्थ सेवा समिति की टीम समाज सेवा के कार्य में दिन प्रतिदिन लगी रहती है , चाहे गऊ माता को चारा खिलाना हो , या पक्षियों को दाना पानी देना हो , प्रकृति को शुद्ध करने की दिशा में हवन करना हो , या फिर गर्मी से राहत दिलाने के लिए पेड लगाना हो आज भी इसी कडी में छवील का आयोजन किया गया , जिसमें पूरी टीम का भरपूर योगदान रहा , महिला टीम अध्यक्ष श्री मति चंचल जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैल प्रभा जी , रजनी गुप्ता जी , वन्दना लखनपाल जी , श्री मती रश्मी गर्ग जी , श्री मति रतना सिंहल जी, ने पूरी व्यवस्था अपने कन्धो पर लेकर बडा ही सुन्दर आयोजन किया ,
इनके अलावा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता , संस्थापक डी सी बंसल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णनेदु गुप्ता, आलोक गोयल, विपिन अग्रवाल , संगठन मन्त्री छोटे लाल कनोजिया , विरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता , सुनिल बंसल , चन्देश्वर भगत उपस्थित रहे , मीडिया प्रभारी राहुल कंसल , कोषाध्यक्ष संजय गर्ग जी का बडा योगदान रहा , सेवा सदन सामाजिक संस्था से मंगलसेन जी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे , धर्मयात्रा महासंघ से वरिष्ठ मन्त्री मदन शर्मा जी का भी आर्शिवाद मिला , सुधिर जैन जी के द्वारा भी टीम का हौसला बढाने का कार्य किया गया , समिति आगे भी इसी तरह सेवा के कार्य निरन्तर करती रहेगी , अतिथि के रूप में प्रीतम लाल जी अध्यक्ष व्यापार मण्डल राकेश मार्ग रहे ,
रिपोर्टर राहुल कंसल