दिल्ली एनसीआर
वैश्य समाज स्वर्ण जयंतीपुरम ने किया ठंडाई वितरण समारोह
गाजियाबाद:आज 16 जून को वैश्य समाज स्वर्ण जयंतीपुरम के द्वारा ठंडाई वितरण किया गया. जिसका शुभारंभ परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री वी के अग्रवाल जी बालाजी मंदिर का महंत श्री राहुल शुक्ला जी के द्वारा किया गया
जिसमे लगभग 1200 गिलास ठंडाई का वितरण समाज के द्वारा किया गया जिसमे बहुत समाजिक लोगो ने आकर वितरण सेवा की जिसमे व्यापारी सुरक्षा फोरम के महा मंत्री समाज सेवी अजय चोपड़ा जी वैश्य समाज गोविंदपुरम से अजय अग्रवाल जी दीपक गोयल जी युवा साथी हेमंत सिंघल जी और बहुत सारे गणमान्य लोगों ने आकर के ठंडाई ग्रहण किया और सेवा की.
आयोजक वैश्य समाज स्वर्ण जयंतीपुरम संजीव अग्रवाल महामंत्री आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग उपाध्यक्ष अविरल गर्ग दीपक गोयल लोकेश गर्ग उपस्थित रहे.
रिपोर्टर राहुल कंसल