ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया का फूल माला पहनाकर किया स्वागत
ग्रेटर नोएडा: दादरी में रेलवे रोड स्थित पंजाबी मार्किट में भाजयुमो नेता संजीव ठकराल द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के शहर अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया के स्वागत के बाद आज मोहल्ला मेवातीयान में भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान फखरुद्दीन कोटिया ने कहा कि आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहेंगे एवं सर्व समाज के हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे, इस मौके पर हाजी गुल मोहम्मद आढ़ती, जाहिद मेवाती युवा समाजसेवी, कादिर मेवाती, शाहिद मास्टर, अब्दुल हमीद, ताहिर मेवाती, आमिर मेवाती, जिशान खान, जावेद खान आदि की उपस्थिति दर्ज रही।