राजनीति

प्रयागराज से रवि पटवा बने अ०भा० देववंशी पटवा समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

प्रयागराज : अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का कार्यकारिणी समिति की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमे अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश में कुछ नये चेहरों क मनोनयन कोर कमेटी द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने की बैठक में प्रयागराज जनपद के चर्चित नगर पंचायत लालगोपालगंज से रवि पटवा पत्रकार को अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया व उनके सहयोगी को प्रदेश महामंत्री के रूप में मुबारकपुर से अनिल पटवा और पीलीभीत की धरती से प्रदेश संयोजक के रूप में स्वतंत्र देवल को यह कार्यभार दिया गया तथा जियनपुर से अमित पटवा को सहसंयोजक के रूप मे यह दायित्व दिया गया ।
युवा प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रवि पटवा पत्रकार ने अपने संगठन के राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक छोटे से समाजसेवी को अखिल भारतीय देवबंशी पटवा समाज का यह संगठन ने मुझे जो याद आयुक्त दिया है मैं इसके लिए आभारी हूं
किसी भी संगठन को चलाने के लिए सबसे अहम रोल कार्यकर्ताओं का होता है वहीं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होती है वही संगठन को आगे और ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करता है मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई है उस पद का सम्मान व गरिमा को बनाते हुए सभी का सम्मान करुंगा और राष्ट्रहित, संगठन हित ,और अपने समाज के हित में जो भी कार्य होंगे उसको पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ तन-मन और धन से करने का पूरा प्रयास करूंगा । वही हमारे समाज के प्रति जो भी लड़ाइयां होगी उन लड़ाइयां को कानून के दायरे में रहकर संविधान का सम्मान करते हुए उन लड़ाइयां को लड़ने का काम और समाज को न्याय दिलाने का कार्य हमारा संगठन करेगा । बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक टी एन गुप्ता पटवा ,राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा , राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय गुप्ता पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा , राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय बहादुर पटवा ,राष्ट्रीय मंत्री डॉ सागर पटवा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद देववंशी पटवा, राष्ट्रीय समन्वयक सीताराम पटवा ,सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!